समर्थ एवं प्रेरणा पोर्टल के बच्चों की इंटीग्रेशन प्रक्रिया, यूजर मैन्युअल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद
जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), समस्त जनपद
खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त विकास खण्ड
➡️दिव्यांग बच्चों के प्रेरणा पोर्टल एवं समर्थ पोर्टल के डाटा में समानता लाने तथा दिव्यांग बच्चों को स्टाईपेंड एवं एस्कॉर्ट एलाउंस डी.बी.टी. माध्यम से प्रदान किये जाने की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए समर्थ पोर्टल एवं प्रेरणा पोर्टल के इंटीग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही हैl
➡️अतः समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से Link किया जाना अनिवार्य हैl यह कार्य स्पेशल एजुकेटर्स अथवा विद्यालय के नोडल टीचर्स द्वारा किया जायेगाl
➡️समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से Link किये जाने की प्रक्रिया हेतु यूजर मैन्युअल (User Manual) तैयार किया गया है जो कि संलग्न हैl
कृपया संलग्न यूजर मैन्युअल को संबंधितों को फॉरवर्ड करते हुए समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से Link कराने की कार्यवाही अतिशीग्र पूर्ण कराने का कष्ट करेंl
आज्ञा से
महा निदेशक(स्कूल शिक्षा)