उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने लंबित मांगों पर आंदोलन की घोषणा
लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज शिक्षक अब आंदोलन की राह पर हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका कार्यक्रम जारी किया है। पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारी की भांति उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर संघ लड़ाई लड़ेगा।
संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई को प्रदेश की सभी ब्लॉक, महानगर व नगर कार्यसमिति बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इसके बाद
10 से 15 अगस्त के बीच सभी विधायकों को मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे। चार सितंबर को प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई न होने पर सितंबर के आखिरी सप्ताह में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों का समय दोपहर 12.30 बजे तक करने की मांग उठाई। ब्यूरो