लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की लंबित मांगों पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक संग बैठक हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वेतन समिति की बैठक शीघ्र होगी। जिसमें डिप्लोमा फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी की वेतन विसंगतियों पर निर्णय होगा।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा के अनुसार बैठक में तय हुआ कि सिंचाई, केजीएमयू की सेवा नियमावलियों एवं कैडर पुनर्गठन पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक स्वयं विभागों से समन्वय स्थापित कर आदेश जारी
कराएंगे। आउटसोर्सिंग या संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने, सेवा सुरक्षा एवं रिक्त पदों पर नियुक्ति में वरीयता देने पर नीति बनाई जा रही है। बहुत जल्दी निर्णय कराए जाएंगे।