लखनऊ, । योगी सरकार ने शुक्रवार को नौ आईएएस व 150 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास से खाद्य एवं रसद विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग विभाग हट गया है। जबकि महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बना रहेगा।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय भूसरेड्डी के सेवानिवृत्त होने सेगन्ना व आबकारी विभाग में यह नई तैनाती की गई है। ये दोनों विभाग संजय भूसरेड्डी ही संभाले हुए थे। प्रमुख सचिव, नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आलोक कुमार तृतीय को खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव व राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह अब नए गन्ना आयुक्त होंगे। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव, राजस्व व प्रभारी राहत आयुक्त होंगे। विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बाल कृष्ण त्रिपाठी इसी पद पर माध्यमिक शिक्षा विभाग भेजे गए हैं। प्रतीक्षारत राहुल पांडेय को विशेष सचिव चीनी उद्योग व अपर आयुक्त गन्ना बनाया गया है। अंतर्राराज्यीय प्रतिनियुक्ति ( जम्मू कश्मीर ) से लौटीं कृतिका को विशेष सचिव खाद एवं रसद बनाया गया है।