कॉलेज का जियो लोकेशन प्रधानाचार्यों ने बोर्ड को भेजा
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2024 में आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड ने सभी कॉलेजों का जियो लोकेशन मांगा था, ताकि परीक्षा के लिए स्कूल का केंद्र आठ किलोमीटर के दायरे में बनाया जा सके। कॉलेजों ने जियो लोकेशन तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है।
जिले में माध्यमिक के कुल 641 विद्यालय हैं। जिनके छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 150 वित्तपोषित विद्यालय, 32 राजकीय
और शेष वित्तविहीन विद्यालय हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए बोर्ड कार्यालय ने कॉलेजों का जियो लोकेशन 29 जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया था। सभी कॉलेजों ने जियो लोकेशन बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी या मार्च में संभावित हैं। परीक्षा की तैयारी अक्तूबर से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों में शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, छात्रों को बैठने के लिए सीट, स्कूल में बाउंड्रीवाल, स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता आदि का डिटेल जियो लोकेशन में
दिखाएं। स्कूलों की ओर से दी जा रही सूचनाओं का भौतिक सत्यापन और संसाधनों की जांच कराई जाएगी। ऐसे विद्यालय जो मानक पूरा करते हैं उन्हें ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। कॉलेजों ने केंद्र बनने के लिए जो जानकारी उपलब्ध कराया है, बोर्ड से उसकी जांच कराई जाएगी। डीआईओएस सूर्यभान का कहना कि कॉलेजों का जियो लोकेशन बोर्ड को भेज दिया गया है। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया था कि केंद्र बनाने के लिए जो संसाधन जरूरी है, उसकी सही जानकारी जियो लोकेशन में अंकित कराएं। ताकि केंद्र निर्धारण में किसी तरह की दिक्कत न हो।