लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ 25 जुलाई को प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मनाएगा। संघ सभी जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन भेजेगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करने का निर्णय हुआ था। संघ तभी से हर वर्ष इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाता है।
सिंह ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के बाद से ही शिक्षामित्रों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। सरकार उनका मानदेय बढ़ाने पर भी कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद सभी जिलों में जान गंवाने वाले शिक्षामित्र साथियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जायेगी। उन्होंने बताया कि काला दिवस कर्यक्रम व ज्ञापन देने का कार्यक्रम विद्यालय के समय दोपहर दो बजे के बाद किया जाएगा