लखनऊ, । मानव संपदा पोर्टल पर अब तक 83 विभागों के 14 लाख से अधिक कर्मियों का ब्यौरा फीड हो चुका है। शेष बचे विभागों का भी ब्यौरा जल्द ही फीड करा लिया जाएगा।
अभी स्थानांतरण, कार्यमुक्ति, प्रशिक्षण, सर्विस बुक, छुट्टी प्रबंधन, एसीआर का काम चल रहा है। भविष्य में इससे और भी जरूरी सेवाओं को जोड़ा जाएगा। मसलन, नियुक्ति पाने वाले की ज्वाइनिंग इससे होगी और तबादले के बाद कार्यमुक्ति भी। इससे यह पता चल जाएगा कि नियुक्ति पाने वाले ने तय समय पर ज्वाइनिंग दी या नहीं और स्थानांतरित होने वाला कार्यमुक्त हुआ या जोड़तोड़ से रुकना चाहता है। इससे स्थानांतरण में होने वाला खेल भी रुकेगा।