*प्रतापगढ़, पूर्व सूचना | देने के बाद किए गए डीएम के निरीक्षण | में मॉडल प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच के छात्र 16 का पहाड़ा नहीं सुना सके। यही नहीं प्राथमिक स्कूल के नौनिहाल | साधारण जोड़-घटाने का सवाल ब्लैकबोर्ड पर हल नहीं कर सके। यही नहीं दो स्कूलों के निरीक्षण में कहीं भी पूरे शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। डीएम ने सम्बंधित स्कूलों के हेडमास्टर को सुधार की चेतावनी के साथ प्रतिकूल प्रविष्ट जारी करने का निर्देश दिया है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर पंजीकृत नौनिहालों की सहूलियत के लिए शासन स्तर से तरह- तरह की कवायद की जा रही है। दावा है कि परिषदीय स्कूलों को आने वाले | दिनों में कान्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यही नहीं शासन स्तर से इसके लिए स्कूलों पर लाखों रुपये | पानी की तरह खर्च किए जा रहे हैं। | इसके बाद भी परिषदीय स्कूलों की | दशा में कोई सुधार नहीं दिख रहा। बुधवार को डीएम प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव ने सदर विकास खंड के बीईओ के साथ मॉडल प्राथमिक विद्यालय सगरा का निरीक्षण किया।
उन्होंने कक्षा पांच के बच्चों से पहाड़ा सुनाने के लिए कहा। बच्चे 11 का पहाड़ा सुना दिए लेकिन 16 का पहाड़ा नहीं सुना सके। विद्यालय के दो शिक्षक अवकाश पर बताए गए। उन्होंने हेडमास्टर प्रतिभा द्विवेदी को निर्देशदिया। यहां से वह प्राथमिक विद्यालय टेडंगा पहुंच गए और ब्लैक बोर्ड पर साधारण जोड़ने-घटाने का सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा। बच्चे सवाल हल नहीं कर सके। विद्यालय में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति है लेकिन बच्चे 50 भी नहीं थे। एक शिक्षक अवकाश पर बताए गए। उन्होंने हेडमास्टर शान्या श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया । हेडमास्टर को निर्देशित किया कि पठन पाठन की व्यवस्था में सुधार लाएं और बच्चों को रहन सहन और बोलचाल का तरीका सिखाएं।
192
previous post