कानपुर। किदवई नगर में सेंट थाम्स स्कूल में कक्षा छह के बच्चों के जय श्रीरम बोलने पर शिक्षक का पारा चढ़ गया। शिक्षक ने वनों को स्टाफ रूम में ले जाकर बेरहमी से पीटा। अभिभावकों ने क्षेत्रीय पार्षद की अगुआई में स्कूल प्रधानाचार्य से मिलकर आपत्ति जताई। प्रधानाचार्य ने जांच पूरी होने तक के लिए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बर्रा विश्वबैंक कालोनी निवासी अभिभावक सत्येंद्र द्विवेदी व हर्षित द्विवेदी
ने बताया कि 25 जुलाई को कथा छह के छात्र अथर्व और शाधत स्कूल गए थे। शिक्षक चंदन क्रिल्टी की क्लास में बच्चों ने जय श्रीराम बोल दिया। यह सुनते ही चंदन गुस्से में आ गए और दोनों बच्चों
को कक्षा में खींचते हुए स्टाफ रूम में ले गए और बेरहमी से पेय बच्चे चिल्लाते रहे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं बचाया। बच्चों के शरीर में चोट के निशन देखकर स्वजनों ने स्कूल में
जाकर नाराजगी जताई। क्षेत्रीय पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक के कृच की जानकारी मिलने पर अभिभावकों के साथ प्रधानार्य से मिले।
उन्हें लिखित शिकायत देकर निष्कासन की मांग रखी लेकन प्रधानाचार्य शिक्षक को बचाने में जुटे रहे। प्रधानाचार माल्विन डिसूजा ने बताय कि प्रकरण संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया जांच में शिक्षक के दोषी मिलने पर निलंबित करके जांच शुरू करा दी गई है।