प्रदेश के 2510 बीएड महाविद्यालयों में 2,53,000 सीटें हैं। इनमें 117 राजकीय, अनुदानित महाविद्यालयों में 7800 सीटें और स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित 2393 महाविद्यालयों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। बीएड सत्र नियमित करने के उद्देश्य से काउंसलिंग 10 जुलाई 2023 से प्रस्तावित है।
लखनऊ, । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में वाराणसी जिले की शालिनी पटेल ने 400 में से 370 अंक पाकर प्रदेश में टॉप किया है कानपुर के राहुल ने दूसरा, प्रयागराज जिले के मातेश्वर प्रसाद ने तीसरा और मथुरा की ज्योति ने चौथा स्थान पाया है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को फोन करके शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय ने 15 जून को 75 जिलों के 1108 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराई थी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।