प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 के रिक्त पदों पर शिक्षा निदेशालय में प्रतीक्षा सूची से चल रही काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार को 140 अभ्यर्थी पहुंचे। इनमें से 68 को कॉलेज आवंटित कर दिया गया। उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि कला के 62 पदों के लिए 157 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। 106 ने काउंसिलिंग कराई और 59 को कॉलेज आवंटित किया गया। गृह विज्ञान के सात पदों पर 34 अभ्यर्थियों में से 32 उपस्थित हुए और सात का चयन हुआ। संगीत गायन के चार पदों में से आमंत्रित आठ अभ्यर्थियों में से एक को कॉलेज आवंटित किया गया
77
previous post