मदरसा के संचालक ने मानी गलती, मांगी माफी
प्रयागराज, । स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान टेबल पर तिरंगा बिछाकर उस पर भोजन करने वाले मदरसा संचालक को अब अपनी गलती का अहसास हुआ है। प्रशासन की ओर से एफआईआर कराने के बाद मांगे गए स्पष्टीकरण में मदरसा संचालक ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से लिखित में अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी है। आगे की कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड से संस्तुति की जाएगी।
होलागढ़ के एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण के बाद मदरसा संचालक ने भोज का आयोजन किया था। आरोप है कि मदरसे में बेंच पर तिरंगा बिछाया गया और उस पर लोग थाली रखकर भोजन कर रहे थे। इसकी फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सबसे पहले एसडीएम सोरांव गणेश कनौजिया में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मदरसा संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दो दिन पूर्व मदरसा संचालक ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नोटिस के क्रम में लिखित माफीनामा दिया है