प्रतापगढ़, शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की जांच पड़ताल में जुटी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेल्हा के 30 संदिग्ध परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का अभिलेख मांगा है। इसके लिए उन्होंने डायट प्राचार्य को पत्र भेज सम्बंधित शिक्षकों का अभिलेख मांगा है।
एसपी एसटीएफ की ओर से डायट प्राचार्य को भेजे गए पत्र के साथ जिले के अलग-अलग परिषदीय स्कूल में तैनात 30 शिक्षकों के नाम की सूची भेजी है। कहा गया है कि इन शिक्षकों की ओर से नियुक्ति के समय प्रस्तुत किए गए अभिलेखों के साथ वर्तमान
66 एसपी एसटीएफ का पत्र
प्राप्त होने के बाद सम्बंधित शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख मुहैया कराने के लिए बीएसए को पत्र लिखा गया है। अभिलेख जुटाने के बाद एसटीएफ को प्रेषित किया जाएगा। अशोक सिंह, डायट प्राचार्य
में शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत किए गए अभिलेख और सम्बंधित शिक्षकों का एक शपथ पत्र मांगा गया है। शपथ पत्र में शिक्षक के हवाले से लिखा जाएगा कि उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए सभी शैक्षिक अभिलेख पूरी तरह से सही हैं। जांच में यदि कोई अभलेख गलत पाया जाता है तो विभाग की ओर से की जाने वाली सभी कार्रवाई मुझे मान्य होगी।