हाथरस। बेसिक शिक्षा उपेंद्र गुप्ता ने तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक व एक प्रधानाचार्य के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए के निरीक्षण से विद्यालयों में खलबली मच गई। बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसै में सहायक अध्यापिका नीलम चतुर्वेदी बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। उनका दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
प्राथमिक विद्यालय नगला विजैया विकास खंड सासनी में प्रधानाध्यापक संतोष शर्मा विद्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सहायक
बीएसए ने तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण, गैर हाजिर मिलने पर की कार्रवाई
अध्यापक गुड़िया व रूबीना विद्यालय में उपस्थित थीं। उन्होंने रजिस्टर में विद्यालय छोडने वाले कॉलम पर हस्ताक्षर किये हुए थे। उपस्थित पंजिका पर समय एक बजे का अंकित किया गया था। निरीक्षण के दौरान 42 बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय के शौचालय एवं मूत्रालय पर ताला लगा हुआ था । निरीक्षण के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मूत्रालय व शौचालय कई दिनों से नही खोले गये हैं। गुडिया व रूबीना से शिक्षक डायरी मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराई गई। मध्याह्न भोजन पंजिका अपूर्ण थी। बीएसए ने प्रधानाचार्य को तीन दिन में स्पष्टीकरण देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।