लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चल रहे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा पंजिका मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। हाल ही में तबादला प्रक्रिया के तहत शिक्षकों के अनुरोध पर उनका डाटा तबादला पोर्टल पर अपडेट किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को यह डाटा मानस संपदा पोर्टल पर 20 अगस्त से पहले अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 20 अगस्त तक मृतक आश्रितों की नियुक्ति से संबंधित डाटा भी अपलोड करने को कहा है।
112