लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक से नियुक्ति पाने में वंचित अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थी ईको गार्डेन से फिर बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों से दोपहर बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से वार्ता कर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद भी अभ्यर्थी बैठे रहे।
अभ्यार्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 10 महीने बाद भी विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया की कोई कार्यवाही नहीं की। ऐसे में जब तक इससे जुड़ा आदेश नहीं जारी किया जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा। अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल से महानिदेशक ने कहा कि विभाग जल्द ही एक नंबर मामले को निस्तारित करेगा।
इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी रहा और देर शाम पुलिस बल ने इन्हें फिर से ईको गार्डेन पहुंचा दिया। विभाग जल्द से जल्द एक नंबर जोड़कर परिणाम जारी करे। प्रदर्शन में दुर्गेश शुक्ला, रोहित शुक्ला, राम मिश्रा, प्रसून दीक्षित शामिल थे।