फूड प्वॉइजनिंग से 13 छात्राओं की हालत बिगड़ी
चायल (कौशाम्बी), । कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जानकीपुर में बुधवार सुबह फूड प्वॉइजनिंग से छात्राओं की हालत खराब हो गई। 15 छात्राओें के पेट में दर्द शुरू हुआ था। आनन फानन उन्हें चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से 13 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी होते ही डीएम, एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल लिया। मामले में सीएचसी अधीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है।
चायल तहसील के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जानकीपुर में बुधवार सुबह छात्राओं को खाने के लिए पराठा, सब्जी, चटनी के अलावा एक गिलास दूध दिया गया। इसके करीब आधा घंटा बाद छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। छात्राएं पेट दर्द से परेशान थी। कई छात्राओं ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। वार्डेंन और अन्य स्टाफ परेशान हो गए। सूचना अधिकारियों को दी गई। एसडीएम चायल दीपेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। आनन फानन छात्राओं को चायल सीएचसी में भर्ती कराया गया। 15 छात्राओं को सीएचसी लाया गया था। इनमें से काजल, प्राची, राधिका, पूनम, अनीशा, अर्चना, रुचि, पूनम देवी, पारुल, रानी, कोमल, किरन, संजीवनी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। छात्राओं की तबीयत खराब होने से अफरातफरी मची रही।