प्रयागराज। प्राथमिक विद्यालय मधवापुर में जीर्णोद्धार के दौरान पड़ोसी के आपत्ति करने के कारण थोड़ी देर के लिए काम रोकना पड़ा। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य के लिए सुबह टीम पहुंची थी। विद्यालय भवन की चारदीवारी बनवाने के दौरान पड़ोस स्कूल और अपने मकान के बीच खाली जगह में निर्माण करने पर आपत्ति करने लगा।
सूचना पर पहुंचीं खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रज्ञा सिंह ने लेखपाल और कीडगंज पुलिस को बुलाकर काम शुरू कराया। देर शाम तक कॉलम निर्माण का काम चलता रहा। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र के नौ स्कूलों की जमीन पर अराजक तत्वों ने कब्जा कर रखा है।