महराजगंज,। परिषदीय
विद्यालयों में अंतरजनपदीय ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए पेयर बनाने की तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में पेयर रिजेक्ट होने शिक्षक परेशान हैं। अब एनआईसी साफ्टवेयर से पता चल पाएगा कि कितने शिक्षकों का पेयर रिजेक्ट हुआ है ? वहीं शिक्षक संगठनों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव को शिकायत कर साफ्ट वेयर में गड़बड़ी को ठीक करने की मांग की है। लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे परस्पर स्थानांतरण के लिए आवेदन ब्लाक के स्कूलों पर शिक्षकों के किया था। जिस पर खंड शिक्षा पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों अधिकारी के माध्यम से बीएसए ने भी से पंजीकरण कराया गया था। इसमें सहमति दे दी। लेकिन अब शासन के कई शिक्षकों ने सेम कैडर मानकर प्रावि निर्देश पर परस्पर स्थानांतरण के लिए का प्रधानाध्यापक का जूनियर का 22 अगस्त से ऑनलाइन कैडर भरने सहायक अध्यापक, जूनियर का की प्रक्रिया शुरू की गई है जो 27
■ पेयर बनाने की डेटलाइन खत्म, अब शासन लेगा निर्णय शिकायत कर साफ्टवेयर में गड़बड़ी को ठीक करने की मांग की है
साफ्टवेयर ने खुद बना दिया पेयर
सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों के आवेदन पत्र में पोर्टल द्वारा आटोमेटिक कैडर भर दिया है। जिस शिक्षक का सही कैडर एट जूनियर है पोर्टल ने उनका कैडर आटोमेटिक एट प्राइमरी कर दिया है। जबकि ऑनलाइन सर्विस बुक में सही कैडर एट जूनियर ही है। वहीं जिस शिक्षक का कैडर एचटी प्राइमरी है उनका पेयर एट जूनियर होना चाहिए। एचटी प्राइमरी का एचटी जूनियर सेम कैडर है। लेकिन कई मामलों में नहीं हो पा रहा है। पेयर नहीं होने से ट्रांसफर फंस सकता है।
सहायक अध्यापक का प्रावि के प्रधानाध्यापक का कैडर समान मानकर
अगस्त को समाप्त हो गई। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण चौरसिया ने बताया कि स्थानांतरण में शिक्षकों का समान श्रेणी से ही समान श्रेणी में दूसरे ब्लाक के विद्यालय पर स्थानांतरण होना है। ट्रांसफर में जिस पोर्टल से ऑनलाइन ट्रांसफर हो रहा है उसमें कई गड़बड़ियां हैं। पात्र शिक्षक भी पेयर नहीं बना पाए।