नजीबाबाद : शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने को लेकर एसडीएम ने अचानक सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की खबर पाकर शिक्षा विभाग में हड़का मच गया। व्यवस्थाए ठीक पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान स्कूल में मौजूद टीचरों को शिक्षा को और बेहतर बनाने का दिया जोर। बुधवार को नजीबाबाद आईएएस अधिकारी एसडीएम रम्या आर अचानक स्कूलों के निरीक्षण पर निकल गई। इस दौरान वह जुल्फिकारपुर गढ़ी के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची तो स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। बताया गया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल के अंदर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच पड़ताल की गई जिसमें स्कूल ड्रेस, मिड डे मील, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसडीएम ने स्कूल में लगी पानी की टंकियां, बच्चों को दिया जाने वाले खाने की गुणवत्ता, स्कूल में बने शौचालय की सफाई व्यवस्था एवं कक्षाओं में | जाकर स्कूली बच्चों से शिक्षा के बारे में जानकारी ली गई। व्यवस्था दुरुस्त पाए जाने पर स्कूल में मौजूद टीचर्स व अन्य स्टाफ ने राहत की सास ली।
149
previous post