उपर्युक्त विषयक मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत की दर प्राथमिक विद्यालयों रू0 4.97 प्रति
छात्र प्रतिदिन तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 7.45 प्रति छात्र प्रतिदिन निर्धारित थी। निदेशक, मध्यान्ह भोजन
प्राधिकरण उ०प्र०, लखनऊ के पत्र सं० म०भो०प्रा० / सी0-3706/2022-23 दिनांक 27.03.2023, जो वित्तीय वर्ष
2022-23 में परिवर्तन लागत मद हेतु SNA UP 17 (State Bank of India) के माध्यम से अन्तिम (पंचम) किश्त में
जारी लिमिट पत्रालेख में प्रस्तर 01 में प्राथमिक विद्यालयों हेतु परिवर्तन लागत की दर रू0 5.45 प्रति छात्र
प्रतिदिन तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन की दर से निर्धारित की गयी है। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उ०प्र०, लखनऊ के पत्र सं0: म०भो० प्रा० / सी0-3706/2022-23 दिनांक 27. 03.2023 एवं दिनांक 20.04.2023 को प्राधिकरण स्तर से आहूत बैठक (गूगल भीट) में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में परिवर्तन लागत की दर में निम्नवत वृद्धि की गयी है :-
विद्यालय
परिवर्तन लागत की प्रचलित दरें
परिवर्तन लागत की नवीन दरें
प्राथमिक उच्च प्राथमिक रू0 7.45
रू0 4.97 प्रति छात्र प्रति दिवस
रू0 5.45 प्रति छात्र प्रति दिवस रू0 8.17 प्रति छात्र प्रति दिवस
प्रति छात्र प्रति दिवस उपरोक्तानुसार परिवर्तन लागत की नवीन दरें दिनांक 01.01.2023 से प्रभावी होंगी। अतः उपर्युक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि योजना से आच्छादित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रo प्रधानाध्यापक को अवगत कराते हुये नियमानुसार नियमित मीनू व मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण कराना सुनिश्चित करें।