बुक की मुंबई से दिल्ली की पूरी ट्रेन
■ मुंबई, नवभारत न्यूज नेटवर्क, अभी तक प्राइवेट पार्टियाँ ही भारतीय रेल की पूरी की पूरी ट्रेन बुक किया हम अपनी एकजुटता दिखाना चाहते हैं करती थीं, पर मध्य रेल के अग्रणी रेल यूनियन सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) ने 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली देशव्यापी रैली के लिए 18 कोच वाली पूरी ट्रेन बुक कर एक नया ट्रेंड सेट किया है. इसके लिए संघ ने प्रशासन को पूरा पैसा भी अदा किया है. चूंकि रैली पुरानी पेंशन की बहाली के लिए होने वाली है, इसलिए पर्दे के पीछे इसे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का भी सपोर्ट प्राप्त हुआ है. इस ट्रेन में जाने वाले 50 महिला रेलकर्मी सहित करीब 1400 पैसेंजर्स की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है. इस ट्रेन को ‘NPS से आजादी स्पेशल ट्रेन’ नाम दिया गया है.
इस आयोजन का नेतृत्व करने वाले सीआरएमएस के महामंत्री प्रवीण बाजपेयी ने कहा कि यह पहली दफा है जब रेलवे के कर्मचारियों पूरी ट्रेन बुक की है और इसके जरिये हम अपनी एकजुटता दिखाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन 8 की रात 12.30 बजे (9 अगस्त) को मुंबई से रवाना होगी जो 9 की रात को दिल्ली पहुंचेगी और फिर 10 की रैली के बाद वापस मुंबई के लिए प्रस्थान करेगी. गौरतलब है कि 10 अगस्त को रामलीला मैदान में करीब 2 लाख कर्मचारी जमा होने वाले हैं, जिसमें से सभी 17 रेलवे जोन के करीब 25 से 30 हजार रेलकर्मी जमा होने वाले हैं. इन रेल कर्मियों में ज्यादातर लोको पायलट, मोटरमैन, गार्ड, ट्रैकमैन, शंटिंग करने वाले लोग शामिल हो रहे हैं.