ऑनलाइन गेम से बचे बच्चे
आईटी जानकार आनंद कुमार ने कहा कि ऐसे तमाम एप्लीकेशन हैं, जो मोबाइल के जरिए ऐसे स्कूली बच्चों को गिफ्ट या बोनस के पैसे ऑफर करते हैं, बच्चे अभिभावकों के खातों से मोटी रकम पार कर देते हैं।
लखनऊ। सड़क पर चलने के लिए ट्रैफिक नियम अहम है। इसकी जानकारी हर बच्चे, अभिभावक को होनी चाहिए। बच्चे पैरेंट्स से हेलमेट पहनने और कार में सीट बेल्ट लगाकर चलने को कहें।
सड़क पर पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वाले बच्चों के लिए भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना जरूरी है। इस क्रम में गुरुवार को ट्रैफिक लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग और साइड लेन के नियमों की जानकारी देने के लिए बच्चों की पाठशाला लगाई गई। इसमें बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। डीटीसी लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज के नेतृत्व में इंदिरानगर लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में रोड सेफ्टी पर जागरूक किया गया।