रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। अब जिले बाहर जाने वाले शिक्षकों के आवेदन पत्र का सत्यापन कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इसमें सभी 201 आवेदन पत्र गए हैं। सही पाए गए। इन सभी आवेदन पत्रों को पोर्टल पर सब्मिट कर दिया गया है।
आवेदन करने वाले शिक्षकों को अब तबादला आदेश का इंतजार है। दूसरी तरह जिले के अंदर परस्पर तबादलों के आवेदन पहले ही सब्मिट हो चुके हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के तहत 201 अध्यापकों ने आवेदन किया था। इन सभी के आवेदन पत्रों की जांच के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों को दो-दो तहसील क्षेत्रों
की जिम्मेदारी दी गई थी। सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन तय अवधि में पूरा कर लिया गया है। जिला समन्वयक (एमआईएस) अविलय सिंह ने बताया कि जिले के बाहर परस्पर तबादले के लिए आए सभी 201 आवेदन पत्र सही पाए जाने पर पोर्टल पर सब्मिट कर दिए
इसके पहले जिले के अंदर परस्पर तबादलों के आवेदन का सत्यापन कराया गया था। जिले के अंदर परस्पर तबादले के 838 आवेदन आए थे, जिनमें से चार आवेदन पत्रों को विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिया गया था। बाकी 834 आवेदन पत्र सब्मिट किए गए। थे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि परस्पर तबादले के सभी आवेदन पत्र सत्यापित हो चुके हैं, जिन्हें पोर्टल पर सब्मिट कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलने पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।