लखनऊ। प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, निर्धन सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राएं आगामी 10 अगस्त से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग के शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए समय सारिणी जारी कर दी है।
इस समय सारिणी के अनुसार कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राएं आगामी 10 अगस्त से 10 अक्तूबर के दरम्यान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभी तक इन छात्र-छात्राओं में से प्रत्येक को 3000 रुपये वार्षिक की छात्रवृत्ति मिलती है।
अब प्रदेश सरकार से इस राशि में पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी का आग्रह किया गया है।