प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को देर शाम घोषित कर दिया। 22 से 25 मई के बीच प्रयागराज व लखनऊ में आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पीसीएस जे के 303 पदों के सापेक्ष कुल 959 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद ही उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है की इस भर्ती के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। आयोग ने चार साल बाद भर्ती निकाली थी। इस बार नियमावली में संशोधन भी किया गया है।