● आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद गिरफ्तार हुए प्रधानाचार्य और शिक्षक
लखनऊ,। आजमगढ़ चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में गिफ्तार प्रधानाचार्य और शिक्षक के विरोध में प्रदेश के निजी स्कूल आठ अगस्त को बंद रहेंगे। इसमें सीबीएसई और आईसीएसई के साथ यूपी बोर्ड के स्कूल शामिल होंगे।
अनऐडिड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, यूपी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि प्रकरण की सही से जांच करानी चाहिए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रा के पास मिला मोबाइल स्कूल से नहीं दिया गया, बल्कि अभिभावकों ने दिया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी पर होने पर अभिभावक सारा दोष विद्यालय प्रबंधन पर मढ़ देते हैं। आमजमगढ़ के इस स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हुई। इसमें बिना जांच किए ही स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है।