प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लेखन में भाषागत शुद्धता एवं तेज गति से लिखने के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग हिन्दी भाषा में श्रुतिलेख प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी भाषा में कंपलीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता शुरू कराने जा रहा है।
इसका उद्देश्य यही है कि बच्चों में प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के शब्द लेखन में शुद्धता आए बोलने में भी कौशल एवं महारत हासिल हो सके।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारम्भिक स्तर पर भाषा सम्बन्धी कौशल के विकास पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही इसके लिए बच्चों कगे बीच प्रतिस्पर्धा कराने की संस्तुति की गई है। इसी आधार पर प्रदेश के स्कूलों में भाषानुगत प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय किया गया है।
इसके तहत तीन स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय किया जाएगा। पहला विद्यालय स्तर पर दूसरा विकास खण्ड स्तर पर और तीसरा जिले स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
हर जिले के प्रत्येक प्राइमरी, अपर प्राइमरी एवं कम्पोजिट विद्यालय में यह प्रतियोगिता का आयोजन होगा और प्रत्येक विद्यालय से प्रत्येक स्तर के एक विद्यार्थी ( प्राइमरी से एक, अपर प्राइमरी से एक एवं कम्पोजिट से दो जिनमें एक प्राइमरी स्तर से और एक अपर प्राइमरी स्तर) कुल चार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा ।