लखनऊ। प्रदेश के कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत सामान्य, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीबी की रेखा के नीचे के जरूरतमंद छात्र-छात्राएं इस बार दिसम्बर तक छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन करेंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राएं अगले साल मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इन सभी वर्गों के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आवेदन करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राएं पहले चरण में 22 सितम्बर से 31 दिसम्बर छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद इस वर्ग के बचे हुए छात्र-छात्राएं पहली जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
111
previous post