गूगल ने अपने ऐप गूगल प्ले मूवी एंड टीवी को बंद करने का फैसला किया है। इसके बजाय गूगल ने ऐप को शॉप टैब के साथ विलयित करने का फैसला लिया है। यह ऐप अब यूजर्स के लिए डाउनलोड नहीं होगा। गूगल ने इस तरह की पुरानी सेवाएं बंद करके नई सेवाओं को लॉन्च करने की कोशिश की है।
गूगल ने अपने एक पॉपुलर ऐप गूगल प्ले मूवी एंड टीवी को बंद करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल अगले माह से नहीं कर पाएंगे। गूगल ने ऐप को एंड्रॉइड टीवी से हटा दिया है। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल मूवी एंड टीवी ऐप 5 अक्टूबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा। 9to5Google की रिपोर्ट की मानें, तो किया गया है, कहा जाता है कि Google Play Movies & TV को शॉप टैब को शॉप टैब से रिप्लेस किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि शॉप टैब को फिल्मों को खरीदने और किराए पर लेने के ऑप्शन के तौर पर विकसित किया गया है।
10 साल पहले हुई थी लॉन्चिंग
बता दें कि गूगल की तरफ से इस साल की शुरुआत में 10 साल पुरानी Google Now सर्विस को बंद कर दिया गया था, जिसे शुरुआत में Google एक्सपीरियंस लॉन्चर (GEL) के रूप में जाना जाता था। इसे साल 2012 में लॉन्चर के तौर पर पेश किया गया था। साल 2017 में Google ने अपने Google Now लॉन्चर (GNL) से Google Now एक्सेस को बंद कर दिया गया था।
गूगल बंद करता है सर्विस
बता दें कि गूगल की तरफ से समय-समय पर पुरानी होती सर्विस को बंद किया जाता है। क्योंकि उन सर्विस के ज्यादा इस्तेमाल न होने की वजह से कंपनी को नुकसान होता है। साथ ही एक बड़ी टीम उन सर्विस को देखती हैं। ऐसे में गूगल पुरानी सर्विस को बंद करके मौजूदा वक्त में डिमांड में रहने वाली सर्विस को लॉन्च करने की कोशिश करता है। जैसे आज के वक्त में एआई जनरेटेड टूल की डिमांड है। ऐसे में गूगल बॉर्ड और अन्य एआई टूल पर काम किया जा रहा है।