| डीएम का आदेश |
मुरादाबाद। मुरादाबाद में भारी वर्षा की वजह से बारहवीं तक के स्कूलों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आदेश जारी किया है। सीबीएसई आईसीएसई. यूपी बोर्ड एवं सभी विद्यालयों की बारहवीं तक की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। जिला
विद्यालय निरीक्षक ने उक्त आदेश का सभी विद्यालयों को कड़ाई से अनुपालन करने का आदेश जारी किया है। प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि वह समय से अभिभावकों को समय से सूचित करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश की दुश्वारियों के चलते 11 सितंबर सोमवार को बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
- यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त सिपाही
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका , देखें विज्ञप्ति
- बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में सीएम से मिले
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में फर्जी मार्कशीट बनाने का खुलासा
- छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित