पटना : राज्य में जल्द ही शिक्षकों की एक और बड़ी बहाली होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आने वाले समय में होने वाली भर्ती के लिए शिक्षा विभाग को तैयारी शुरू करने को कहा है. माना जा रहा है कि अक्तूबर या नवंबर में नयी बहाली का विज्ञापन जारी हो सकता है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में रिक्त शिक्षकों के सभी पद जल्द भरने के लिए निर्देश दिया, यह भर्तीीं बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये होगी. सूत्रों के मुताबिक सीएम ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से कहा है। कि बीपीएससी की तरफ से वर्तमान शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद शिक्षक नियोजन की एक और तैयारी कराएं, हर हाल में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है.
→ सीएम से मिले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक
सीएम हाउस में हुई इस उच्चस्तरीय मीटिंग में शिक्षा विभाग को राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए टास्क दिया गया. इसके अलावा इस मीटिंग में शिक्षा विभाग से जुड़े नीतिगत मामलों पर भी चर्चा की गयी. सूत्र बताते है कि इससे पहले हुई मीटिंग में जो निर्देश दिये गये थे, उनके पालन के संदर्भ में उठाये गये कदमों की जानकारी
नीतीश जी-20 में शामिल होंगे
@ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-20 समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए शनिवार को वे दिल्ली पहुंचेंगे. समारोह में शिरकत करने के बाद अगले दिन मुख्यमंत्री पटना लौट आयेंगे.
शिक्षकों की कमी को पूरा करने का दिया टास्क
भी मुख्यमंत्री ने ली. सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में हाल ही में शिक्षक नियोजन में बीएड डिग्री से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सरकारी कार्यक्रम मैं प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अगली बार एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ मे घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री आज गया में करेंगे पितृपक्ष मेले को लेकर बैठक
गया. आज गया में सीएम नीतीश कुमार का आगमन होगा. इस दौरान वह 28 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले की तैयारियाँ को लेकर बोधगया स्थित कन्वेशन सेंटर में हाइलेवल मीटिंग करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री के कई प्रोग्राम बोधगया व गया शहर में प्रस्तावित है. वह गया शहर के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित संक्रामक अस्पताल के परिसर में 120 करोड़ रुपये से लागत से बनने वाली 1080 बेड की गयाजी धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे, विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर बने प्याऊ से गंगाजल की आपूर्ति से संबंधित लोकार्पण, गया शहर के बाइपास रोड स्थित बिपार्ड में बिल्डिंग का उद्घाटन और बोधगया स्थित बीटीएमसी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.