● प्रधानाचार्य-उप प्रधानाचार्य पर मंगलवार को हुआ हमला
● आरोप में पुलिस ने गणित शिक्षक सतीश को भेजा जेल
● एक घंटे जाम के बाद पुलिस ने सड़क खाली कराई
पुलिस जीप पर उपद्रवियों का पथराव
पुलिस जीप में कुछ बच्चों को थाने ले जाने की खबर फैली तो पहले कुछ छात्राएं पुलिस गाड़ी की ओर दौड़ी। कुछ दूर पर खड़े छात्रों को इसकी सूचना मिली तो वे भी हाथ में डंडा और पत्थर लेकर दौड़ पड़े। पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिए। फिर पुलिस ने दौड़ाया तो सभी उपद्रवी भाग निकले। पुलिस तुरंत बाजार बंद करवाकर सबको घर जाने को कहा। दूसरी ओर पुलिस ने कादीपुर सर्किल के सभी थानों को मौके पर बुला लिया। अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।
सुलतानपुर/कादीपुर, वसं। श्रीरामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया मुस्तफाबाद के प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य पर हमला कर घायल करने के आरोप में हिरासत में लिए गए गणित शिक्षक सतीश मिश्र को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर सतीश और अन्य अज्ञात के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं शिक्षक को जेल भेजे जाने से नाराज छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए। बुधवार शाम सरैया मुस्तफाबाद बाजार में कादीपुर-दोस्तपुर मार्ग जाम कर नारेबाजी की। एक घंटे जाम के बाद पुलिस ने लाठियां पटककर सड़क खाली कराया।
शिक्षक दिवस के दिन श्रीरामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया मुस्तफाबाद में मारपीट में प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य देवेन्द्र मिश्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उप प्रधानाचार्य की कार भी तोड़ दी गई थी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर आरोपी शिक्षक सतीश मिश्र को हिरासत में लिया था।
बुधवार को सतीश को जेल भेजे जाने की सूचना पर शाम करीब पांच बजे छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए। कादीपुर कोतवाल ने महिला आरक्षियों के साथ जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्र उनकी सुनने को तैयार नहीं हुए। मौके पर पहुंचे एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव और सीओ शिवम मिश्रा ने समझाने की कोशिश की। पर, नेतृत्व विहीन बच्चे मानने को तैयार नहीं हुए। फिर पुलिस ने डांटकर लाठी पटकर सड़क खाली करवा दिया। एसडीएम ने कहा कि सबकी बात सुनी जाएगी पूरी जांच होगी।
कहा कि 8 सितंबर को जब जांच टीम आएगी तो हम भी आएंगे। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर कक्ष में घुसकर मारने, कार्यालय के सामान क्षतिग्रस्त करने और नगदी छीनने का केस दर्ज किया है।
उप प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्र की तहरीर पर जान से मारने की नीयत से तमंचे की बट से मारने, नगदी तथा उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने का मुकदमा दर्ज किया है।
कौन दे रहा है विवाद को हवा,जांच जारी
आखिर विवाद को कौन हवा दे रहा है। इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। जानकार बताते हैं कि श्रीरामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया में अंदर ही अंदर विवाद काफी दिनों से सुलग रहा था। आयोग से चयनित प्रधानाचार्य जब से आए हैं तब से उन्होंने कालेज में अनुशासन कायम करने का प्रयास किया। सुबह एक निश्चित समय के बाद कालेज का गेट बंद हो जाता है। उसके बाद पहुंचने वाला शिक्षक हो या छात्र उसे वापस जाना पड़ता था। इसके कई शिक्षकों और कुछ छात्रों में गुस्सा था। दूसरी ओर इसके पीछे कालेज के प्रबंधकीय विवाद भी बताया जा रहा है। उधर, आरोपी सहायक अध्यापक सतीश मिश्र ने कल कहा था कि तीन गरीब छात्रों ने शुल्क समय से जमा नहीं किया था। उसे बाद में जमा करने को मैं कह रहा था। इससे नाराज प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने मुझे कमरे में बंद कर पीटा। मुझे पिटते देख बच्चे आक्रोशित हो गए,मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। सीओ ने कहा कि पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।