जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने शनिवार को बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को पत्र देकर अंतरजनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने इन शिक्षकों की समस्याओं से बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को भी अवगत कराया। कई अन्य जनपदों में वेतन आदेश जारी होने का हवाला भी दिया।
मालूम हो कि जिले सात सौ से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं स्थानांतरित होकर दो जुलाई तक जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। स्थानांतरण के बाद से शिक्षकों को लगभग दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से बैंक लोन की ईएमआई, घरेलू खर्चा, बीमारी व अन्य आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक अधिकांश शिक्षकों के एलपीसी सर्विस बुक पूर्व जनपद से नहीं आया है। इसके लिए कार्यालय व वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा किसी पहल की सूचना नहीं मिली है। जिसकी वजह से से स्थानांतरित शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन सेवा संबंधी पत्रावली का स्थानांतरण, फीडिंग, अनुमोदन नहीं हो सका है।