जिले के इंटर कॉलेजों में छात्र-शिक्षक अनुपात बिगड़ा हुआ है। कहीं पर छात्र कम हैं तो शिक्षक ज्यादा। कहीं पर शिक्षक कम हैं तो छात्र ज्यादा। इस स्थिति में सरकार ने अब अनुदानित कॉलेजों के शिक्षकों को भी समायोजित करने की योजना बनाई है। इसके लिए उन कॉलेजों से विवरण मांगा गया है, जहां पर छात्र संख्या कम है।
210