, बुलंदशहर जिले में लगभग 77 हजार बच्चों के प्रवेश दो-दो स्कूलों में मिले हैं। यू-डायस प्लस पोर्टल पर आधार से डाटा फीडिंग में यह प्रवेश पकड़ में आए हैं। साथ ही पोर्टल पर सूचना नहीं देने पर केंद्र सरकार 32 निजी स्कूलों को बंद कर दिया है। शिक्षा विभाग इनकी मान्यता प्रत्याहरण की तैयारी में भी जुटा है।
दरअसल, प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के 3958 स्कूल कालेजों का डाटा यू-डायस प्लस पोर्टल पर दर्ज है। प्रतिवर्ष स्कूल कालेजों में मूलभूत सुविधा, शिक्षकों की संख्या, नामांकन, भवन, कक्ष, पेयजल, शौचालय, बच्चों की संख्या एवं उनका आधार नंबर सहित अन्य जानकारी इस पोर्टल पर दर्ज की जाती है। इनमें से अब 32 निजी
- यू-डायस प्लस पोर्टल पर आधार से डाटा फीड कराने में आए पकड़ में पोर्टल पर सूचना नहीं देने पर केंद्र 32 निजी स्कूलों को किया बंद
स्कूल ऐसे हैं जिनके पास कोई छात्र संख्या नहीं है। इन स्कूलों ने अंतिम तिथि तक यू-डायस प्लस पोर्टल पर में आ गए हैं। कोई जानकारी अपलोड नहीं की। नोटिस भेजने के बाद भी यह स्कूल नहीं चेते। ऐसे में इन स्कूलों को पोर्टल से बंद कर मान्यता निरस्त की तैयारी की जा रही है। शेष 3,926 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 का डाटा खंगाला गया तो छात्र संख्या 7.62 लाख थी। स्कूलों में प्रवेशित बच्चों के आधार कार्ड से डाटा फीडिंग में 77 हजार बच्चों का दो-दो स्कूलों में प्रवेश मिला, जबकि इन बच्चों ने
विभागीय योजनाओं का लाभ भी लिया है। पोर्टल ने आधार फीडिंग के बाद यह फर्जीवाड़ा पकड़ा है और छात्र संख्या घटकर 6.85 लाख रह गई है। अब एक स्कूल से बच्चों के प्रवेश निरस्त किए जाएंगे। साथ ही निजी एवं परिषदीय स्कूलों में प्रवेश कराने वाले शिक्षक भी जांच की जद
यू-डायस पोर्टल पर आधार कार्ड से डाटा फीड कराने के बाद 77 हजार बच्चों के प्रवेश दो-दो स्कूलों में मिले हैं। इसके अलावा पोर्टल पर कोई जानकारी दर्ज नहीं करने वाले 32 निजी स्कूलों भी सामने आए हैं। इन्हें पोर्टल से हटाया गया है। इनकी मान्यता निरस्त की कार्रवाई की जा रही है।
डा. लक्ष्मीकांत पांडेय, वीएसए
इंचार्ज विभोर गुप्त, नवीन गुप्ता और सचिन मित्तल को बनाया गया है। मोहित अग्रवाल को सलाहकार और राजेश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। निशांत गर्ग, आकाश सिंघल, डाक्टर विपिन गर्ग, आलोक लोहिया, अतुल सर्राफ, नवीन बजाज, हनी कंसल, गौरव गोयल को भी पद भार सौंपा गया। इस वर्ष महाराजा के जन्मोत्सव पर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। सभा में आगामी बैठक 10 सितंबर को बुलाने और शोभायात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया