बलरामपुर। शहर के बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर में फर्जी अभिलेख के सहारे सहायक अध्यापिका बनी शिक्षिका आसमा परवीन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ साल 2022 में 21 सितंबर में धोखे से नौकरी पाने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी शिक्षिका कार्यभार ग्रहण करने के बाद वेतन भी हासिल कर चुकी थी। अब शिक्षिका को वेतन मद में भुगतान की गई चार लाख रुपये समेत तीन थानों की फोर्स मौके पर की रिकवरी भी विभाग करेगा। पहुंची। इसके बाद तिरपाल में बंधे मनमनतल पश्चिम तरफ थाना शव को थाने ले जाकर खोला गया। जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर मृतक के पास मिले पर्स से उसकी निवासी आसमा परवीन की तैनाती पहचान शाकिब (35) पुत्र अजीज नवंबर 2021 में आयोग की तरफ निवासी परसौली कोतवाली रुदौली से बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर में हुई थी। संवाद
131
previous post