लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को कालीदास मार्ग चौराहे पर मौजूद पुलिस ने रोक लिया। सीएम से वार्ता के लिए अड़े अभ्यर्थियों को पुलिस से बहस और नोकझोंक हुई।
पुलिस ने बताया कि मुख्यमत्री अभी आवास में नहीं हैं। चौकी इंचार्ज के सोमवार को सीएम से वार्ता के आश्वासन पर अभ्यर्थी शांत हुए। इस दौरान दो अभ्यर्थी बैरीकेड फांद गए तो पुलिस ने आनन-फानन अभ्यर्थियों को बस और दूसरे वाहनों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान धक्का मुक्की में आधा दर्जन अभ्यर्थी चोटिल हो गए। एक अभ्यर्थी सौरभ यादव की तबीयत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे शिक्षक भर्ती के 100 अभ्यर्थी कालिदास मार्ग चौराहे के पास आ गए। यह सीएम आवास की ओर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने बैरीकेड के पास रोक लिया। 20 मिनट में अभ्यर्थियों को बस में बिठाकर ईको गार्डन रवाना कर दिया। सहारनपुर से आई काजोल ने बताया कि 67 दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर हटने का दबाव बनाया जा रहा है।