शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में कक्षा चार व पांच की छात्रा से छेड़खानी के आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने माना कि मुझसे गलती हो गई। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर ली गई है। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। मामले में बीएसए रणवीर सिंह ने जांच कर निलंबित कर दिया था
194