अलीगढ़, । तहसीलदार, बीईओ व जिला समन्वयक की आधा दर्जन से अधिक टीमों ने गुरुवार को शहर समेत छह ब्लाकों के लगभग 50 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें दो सहायक अध्यापक समेत 11 शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल से नदारद मिले। ऐसे में बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ज्वानिंग के बाद से ही सभी 2115 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक महौल बनाने और कायाकल्प योजना के तहत सभी 19 पैरामीटर पर खरे उतरने और शिक्षक-शिक्षिकाओं की स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थित पर जोर दिया। मगर शिक्षक-शिक्षिकाएं पुरानी परंपरा के तहत अपनी लापरवाही को कायम कर रखा। ऐसे में बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण के लिए उन्होंने सभी बीईओ और सभी जिला समन्वयकों की टीम गठित की। लगातार यह टीमों स्कूलों का निरीक्षण कर रहीं है। गुरुवार को बीईओ गोपाल त्यागी ने गोंडा ब्लाक के नगला जसराम और मुमराई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षा मित्र राम निवास शर्मा व रामा शर्मा स्कूल से नदारद मिले। नायब तहसीलदार ने धनीपुर के प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, कलाली व उखलाना का निरीक्षण किया। यहां पर अनुदेश नीतू सिंह, कैलाश चंद्र, कीर्ती किरन देव व शिक्षामित्र रानी नदारद मिली। जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र कुमार गौतम ने खैर के अमरौला प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण किया।