लखनऊ । प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूलों से सोमवार को एक दिन का अवकाश लेकर भारी संख्या में लखनऊ के निशातगंज स्थित महानिदेशालय में धरना देने पहुंचे शिक्षकों के रवैए पर स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने प्रदेश भर के बीएसए को कड़ा पत्र लिखते हुए पूछा है कि आखिर सामूहिक अवकाश कैसे दिया गया और मुख्यालय को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई। उन्होंने मंगलवार को प्रदेश भर के प्राइमरी शिक्षकों की हाजिरी की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। मांगों को लेकर अचानक भारी संख्या में बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करने पहुंचे इन शिक्षकों की वजह से निदेशालय में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रहा। निदेशालय में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा।
602