शिक्षक भर्ती के लिए रातभर धरने पर बैठे रहे बेरोजगार
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 1.26 लाख रिक्त पद होने के बावजूद पांच वर्षों से भर्ती शुरू नहीं होने पर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार सोमवार को पूरी रात पत्थर गिरजाघर के पास धरने पर बैठे रहे। ऋचा साहू, पूनम यादव, स्नेहा सिंह समेत कई लड़कियां भी धरना दे रही हैं।
डीएलएड प्रशिक्षित मोर्चा के अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि जब तक उनकी मुलाकात बेसिक शिक्षा मंत्री या बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से नहीं करा दी जाती और नई भर्ती शुरू होने का लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। धरना देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव, विनोद पटेल, लवकुश मौर्या, धर्मवीर मौर्या, अजीत यादव, सुधीर, अनंत, विजय आदि शामिल हैं।