बदायूं,
दिसंबर माह तक जिले के 80 फीसदी स्कूल निपुण होना है। इस दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों एवं शिक्षकों ने प्रयास शुरू कर दिया है। एआरपी और संकुल प्रभारी स्कूलों को गोद लेकर निपुण बनाने की कोशिश में लगे हुये हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 80 फीसदी स्कूलों को निपुण बनाने के लिये दिसंबर माह तक का समय दिया है। स्कूलों को निपुण बनाने के लिये विशेष रूप से जिम्मा एआरपी और संकुल प्रभारियों को दिया है, जो कि स्कूलों को गोद लेकर निपुण बनाने के काम में लगे हैं। एआरपी और संकुल प्रभारी कक्षा एक से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों की दक्षाताओं पर विशेष जोर दे रहे हैं। सबसे ज्यादा बल भाषा, गणित पर दिया जा रहा है। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि 80 फीसदी स्कूल दिसंबर माह तक निपुण बनाना है। इस दिशा में कार्य जारी है। बतादें कि जिले में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 2155 है। इन स्कूलों में 3.67 लाख बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन्हें पढ़ाने में आठ हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षामित्र लगे हैं। अफसरों का प्रयास जारी रहा तो जल्द विद्यालय निपुण होंगे।