बरेली। बरेली मंडल के परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर पूरा ब्योरा जल्द ही डिजिटल होने जा रहा है। प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। शासन की ओर से जानकारी मांगने पर मंगलवार देर शाम विभाग ने 13,101 टैबलेट की जरूरत का विवरण विद्यालयवार पोर्टल पर अपलोड कर दिया। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से जिलेवार टैबलेट की आवश्यकता का डेटा मांगा गया था, विभाग की ओर से पोर्टल पर संख्या अपलोड कर दी गई है। उम्मीद है, जल्द ही विभाग को टैबलेट मिल जाएंगे।
टैबलेट मिलने के बाद उन्हें स्कूलों में पहुंचाया जाएगा। टैबलेट में अलग-अलग डिजिटल एप्लीकेशन इंस्टॉल की गई हैं। ये टैबलेट स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास रहेंगे। कुछ विद्यालयों को दो-दो टैबलेट भी दिए जाएंगे। इनमें एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक के पास रहेगा। बरेली से 3895, बदायूं से 3371, शाहजहांपुर से 3808 और पीलीभीत से 2027 टैबलेट की मांग की गई है।
ये रजिस्टर होंगे डिजिटल
» उपस्थिति पंजिका
» प्रवेश पंजिका
» एमडीएम पंजिका
» कक्षवार छात्र उपस्थिति पंजिका
» समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
» स्टॉफ पंजिका
» आय व्यय इश्यू पंजिका
» बैठक पंजिका
» निरीक्षण पंजिका
» पत्र व्यवहार पंजिका
» बाल गणना पंजिका
» पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका