लखनऊ। जल जीवन मिशन के जरिए श्रीराम की नगरी अयोध्या में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। ग्रामीणों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक, फिटर, राजमिस्त्रत्त्ी और पंप ऑपरेटर्स तैयार किए जा रहे हैं। अभी तक 10,322 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण पाने वालों में 1522 पंप ऑपरेटर, 1588 प्लंबर, 1587 मोटर मैकेनिक,1588 इलेक्ट्रीशियन,1588 फिटर और 2381 राजमिस्त्रत्त्ी शामिल हैं। जल्द ही इनकी तैनाती इनके गांव में ही होगी। अयोध्या में बतौर पंप ऑपरेटर महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी।