➡️Half CL
➡️And EL
के बिना ऑनलाइन उपस्तिथि का कोई मतलब नही है।
*किसी के घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो उस इमरजेंसी से कह दो कि 3:15 तक इंतजार करे, हाफ CL का कोई प्रावधान नही है। क्योंकि तब तक अध्यापक स्कूल से बाहर नही निकल सकता।
30 EL भी मिलने चाहिए।
माह में तीन दिवस देर से पहुंचने पर किसी प्रकार की कार्यवाही न की जाए।।
*बारिश,कोहरे और खराब मौसम से*
1 भारत सरकार की ट्रेन लेट हो सकती है
2 अन्तराष्ट्रीय फ्लाइट लेट हो सकती है।
3 आपातकालीन सेवाओ में बाधा हो सकती है।
4 प्रधानमंत्री जी भी अपने कार्यक्रम रद्द कर सकते है।
पर एक बेसिक का मास्टर स्कूल से लेट नही हो सकता।।
@आनलाइन