बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की ओर से ऑनलाइन हाजिरी लगाने का विरोध और तेज हो गया है। जूनियर, प्राथमिक शिक्षकों के साथ ही जिले के सभी शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व अन्य विद्यालय कर्मचारियों ने एक दिसंबर को जिले में होने वाले धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पांच लाख से अधिक छात्र- छात्राएं पढ़ रहे हैं। शासन ने इनकी ऑनलाइन हाजिरी लगाकर ऐप पर फोटो अपलोड करने के लिए निदेश दिए हैं। जिसका शिक्षक संगठनों ने कड़ा विरोध किया है।
शिक्षकों का कहना है कि बिना संसाधन के विभाग ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्याविलास पाठक ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए विभाग ने कोई संसाधन नहीं दिया है। दूर-दराज क्षेत्र के विद्यालयों में नेटवर्क की बड़ी समस्या है। मोबाइल से अपलोड छात्राओं की फोटो का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
इसलिए ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन का सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों सहित समस्त स्टाफ ने समर्थन किया है।
धरना प्रदर्शन की लिखित सूचना बीएसए व खंड शिक्षाधिकारी को दी जा चुकी है। धरना प्रदर्शन के बाद खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।