बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद बीएसए कार्यालय पर तीन दिन से चल रहा शिक्षकों का रात्रिकालीन धरना स्थगित हो गया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि बीएसए ने शिक्षकों की जायज मांगों को मानते हुए तीन दिनो के भीतर वरिष्ठता
जायज मांगों को मानते हुए सूची शुद्ध कर पुनः सूची जारी करने तथा रिक्त पदों पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लॉक बार सूची मांगी है। लापरवाही करने वाले बीईओ पर कार्रवाई की बात कही है।
वरिष्ठता सूची की खामियों को दूर करने, पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी बीएसए कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना दे रहे थे।
शिक्षक नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीएसए अपने किए वादे से मुकरे तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस मौके पर जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला संगठन मंत्री राजेश गिरी, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकांत शुक्ला अध्यक्ष सुरेश गौड़, शिवरतन, हरेन्द्र यादव, रजनीश यादव, आशीष दुबे, नंदलाल अमित पांडेय मौजूद रहे।