लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को पुरानी पेंशन बहाली सहित सात सूत्रीय मांग पर शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को ज्ञापन दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की बहाली, एनपीएस घोटाला व पुरानी पेंशन की मांग पर एक दिसंबर को विधानभवन का घेराव किया जाएगा। वहीं आंदोलन के जागरण को लेकर 29 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। शिक्षा निदेशक ने कहा कि शिक्षकों की मांग व समस्याओं के निस्तारण जल्द किया जाएगा। उधर, संघ ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसमें पेंशन बहाली, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग व्यवस्था में बदलाव और तदर्थ शिक्षकों की बहाली समेत अन्य मांगें रखी गईं।
333
previous post