झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड में सीधे प्रवेश की तिथि दूसरी बार बढ़ा दी है। अब 23 नवंबर तक कॉलेजों में एडमिशन हो सकेंगे। वहीं, अल्पसंख्यक संस्थानों में 25 से 27 नवंबर तक एडमिशन चलेंगे। बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2023-25 में सीधे प्रवेश की तिथि दो से 11 नवंबर तय की गई थी। इसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई थी।
बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोर कमेटी द्वारा प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीधे प्रवेश की तिथि अब 23 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। अल्पसंख्यक संस्थानों में तय कोटे के अंतर्गत सीट पर 25 से 27 नवंबर तक प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
अब तक हो चुके 1.37 लाख प्रवेशः प्रदेश के बीएड कॉलेजों में अब तक 1.37 लाख प्रवेश हो चुके हैं। पूल काउंसलिंग तक बीएड में प्रवेश को लेकर रुझान नहीं दिख रहा था। मगर सीधे प्रवेश शुरू होने के बाद एडमिशन का ग्राफ बढ़ने लगा।
-
NAT Revised Date Order 2024 : निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT-2024) के आयोजन के सम्बन्ध में।
-
PARAKH APP Download Link: महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – NAT एवं NAS परीक्षा में OMR Sheet की स्कैनिंग हेतु परख एप्प करें यहां से डाऊनलोड 👇
-
Primary ka master: बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप